1. जब सब वर्णों में विद्या सुशिक्षा होती है, तब कोई भी पावणरूप अधर्मयुक्त मिथ्या व्यवहार को नीच हा सकता है।
2. पार्टी हमारी भी है और हम सभी एक परिवार के सदस्य हैं। जब पौधा हम लगाते हैं तो मेरी भूमिका माली की होती है। पौधे पर खाद और मिट्टी डालते समय राख और धूल माली के ऊपर गिर हो जाती है। लेकिन फिर भी, पौधा हरा-भरा रहना चाहिए और उसमें फूल और फल लगने चाहिए।
3. हमारा उद्देश्य है कि देश के भयानक हिस्से जो 10% आम जनता का हिस्सा हैं, उन्हें आर्थिक आजादी दिलाना।
1. आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना और समाज के लिए उपयोगी कार्य करते रहना ही हमारे जीवन का उद्देश्य है।
2. सदा सत्य बोलना चाहिए, क्योंकि सत्य से बड़ा कोई ईश्वर नहीं है।
3. दुनिया को लंबे समय तक मूर्ख नहीं बना सकते, लेकिन धर्म एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ लोग पीढ़ी दर पीढ़ी भूल करते रहते हैं।
आमतौर पर देखने को मिलता है कि चौहान समाज के साथ अनेक प्रकार से भेदभाव होते हैं और उन्हें यह अहसास कराया जाता है कि वे बाकी लोगों से कमतर हैं। शिक्षित और धनवान हो जाने से भी यह विषमता दूर नहीं होती। हम मानते हैं कि सभी में एक ही ईश्वर समान रूप से विद्यमान है। इसलिए चौहान समाज को सामाजिक शोषण से मुक्त कराकनाना हमारी आधारभूत निष्ठा है।
मनुष्य की मूल आवश्यकताओं में रोटी, कपड़ा और मकान के साथ शिक्षा और रोज़गार आता है। लेकिन आज कल की राजनीतीकरण में आर्थिक विषमताओं की खाई बढ़ती जा रही है जिसे पाटा जाना बेहद जरुरी है। पृथ्वीराज चौहान जी के बाद चौहान समाज जिस हाशिए पर आ खड़ा हुआ है, उसे पुनः पटरी पर लाना ही हमारा उद्देश्य है और आम जनता पार्टी सोशलिस्ट के माध्यम से चौहान समाज को पुनः वही हक, अधिकार दिलाने का प्रयास होगा।
चौहानों का इतिहास वीरता, युद्ध और राजनीतिक प्रभुत्व से जुड़ा हुआ है, विशेष रूप से पृथ्वीराज चौहान जी के शासनकाल से ही। चौहान समाज की तब जो पहचान थी एक पारंगत योद्धा की, एक कुशल राजनेता की; उसे वर्तमान राजनीति में कुछ कुचेष्टधारी नेताओं ने अपने हित के लिए क्षत विक्षत कर दिया था । अब आम जनता पार्टी सोशलिस्ट चौहान समाज को वही सम्मान और अधिकार पुनः दिलाने के लिए प्रयासरत है। चौहान जाति को एकजुट करके विभिन्न क्षेत्रों में राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों में इस समाज को सक्रिय करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी होगी।
आज के परिप्रेक्ष्य में ‘मूल्य आधारित राजनीति’ अति आवश्यक हो चुकी है। जिस दल के नियम और उद्देश्य निर्धारित नहीं हैं तो उनकी राजनीति मात्र निज स्वार्थपूर्ति का खेल ही है। मूल्य आधारित राजनीति यानी कि वो राजनीति जो आदर्श राजनीति सत्य, जनकल्याण, निष्ठा और व्यक्तिगत लाभ के विरोध जैसे कुछ आदर्शों की बात करती है और आम जनता पार्टी सोशलिस्ट मूल्य आधारित राजनीति के लिए प्रतिबद्ध है ।
शौर्य सर्वपूज्यते, राष्ट्रमेव जयते! पृथ्वीराज चौहान का जीवन मात्र एक युद्धगाथा नहीं बल्कि एक ऐसे बाल सम्राट की असाधारण यात्रा है जो अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए कुछ भी कर सकते थे। उन्होंने अपनी किस्मत को दोबारा लिखा और अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित हुए। वर्तमान राजनीति में चौहान समाज के नाम पर तमाम दलों ने इस समाज को हीनभावना से दिखाकर अपने निजी हितों को पूर्ण करना चाहा जो कहीं न कहीं तेजस्वी हिन्दू राजा पृथ्वीराज चौहान जी का अपमान है लेकिन आम जनता पार्टी सोशलिस्ट का विचार पूर्णतः इस समस्त दलों से अलग है। हमारे समाज की जो शौर्यगाथा थी उसे ही दोबारा जीवंत करना होगा और यही हमारा प्रयास है।