महाराणा प्रताप
🚨 Breaking News
आम जनता पार्टी सोशलिस के तत्त्वाधान में एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया है। दिनांक 19.09.2025, स्थान- डॉ अंबेडकर सेवा शोध संस्थान ,दरोगा राय पथ, नियर (बुद्धू नोनिया ट्रस्ट) के बगल में,पटना, समयः- सुबह 10 बजे से.    |   
आम जनता पार्टी

आम जनता पार्टी का उदय

1947 में देश आजाद हुआ, पूर्वजों ने अपनी कुर्बानियां दी परन्तु आम जनता से कितना भागीदारी या हिस्सेदारी राजनैतिक, आर्थिक, शैक्षिक, सामाजिक का चिकित्सकीय व बेरोजगारी को दूर करने में अब तक की सरकारों ने कितना योगदान दिया। यह एक शोध व चिन्तनीय विषय है।

यह देखा गया है कि अब तक लोक तंत्र में जो होना चाहिए वह नही हुआ । जैसे पूजीवादी व्यवस्था चरम पर बढ़ती चली जा रही है। राजनेता व नौकरशाह की तानाशाही व मिलीभगत के रवैए से आम जनता को सिर्फ लाली पाप देकर बच्चों की तरह आम जनता को भ्रमित कर लूट-पाट का खुला खेल खेला जा रहा है और इसमें मिडिया भी पूरी तरह से संलिप्त हो गयी है।

आज यहां स्थिति यह है कि 95%, धन जो आम जनता के पास है; उतना ही धन 5% पूंजीपतियों के पास हो गया है यानि पूंजीवाद हो गया। यदि यह सिलसिला इसी तरह चलता रहा तो यह आंकड़ा और बढ़ता जायेगा जिससे भुखमरी, बेरोजगारी, महामारी बहुत तेजी से आने वाले 5 से 10 साल में बढ़ जायेगी । इन्ही सब चीजो को देखते हुए आम जनता पार्टी (सो.) का उदय वर्ष 2022 में हुआ। क्योंकि जिस तेजी से निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है, इससे आम जनता फिर गुलामी की तरफ जा रही है जिसे आम जनता पार्टी कदापि नही होने देगी चाहे जितनी भी कुर्बानिया देनी पड़े। "इनकलाब जिन्दाबाद" देश में आर्थिक आज़ादी अभी तक नहीं आई । देश की 90 प्रतिशत आम जनता आज भी ऑक्सीजन पर है। लोग बैंकों व सूदखोरों के कर्ज में फंसते जा रहे है जिससे आम लोग आये दिन आमहत्या करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। वर्तमान समय में जो पार्टियां हैं भी तो वो जनता को जाति और धर्म के नशे में उलझाकर राज कर रहे है। हमारी लड़ाई देश की 9०% प्रतिशत आम जनता के लिए है और ये लड़ाई तब तक चलेगी बन जब तक 9०% प्रतिगत आम जनता को आर्थिक समृद्धि वाले भारत की स्थापना न कर दी जाय।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान - अमर रहें

मुकेश चौहान - मेरी कलम से

समाज को प्रतिष्ठा, आदर दिलाने के लिए पार्टी निरन्तर संघर्ष करती आई है और हमेशा करती रहेगी। लोकतंत्र में मजबूत संगठन के बिना राजनीतिक परिवर्तन संभव नहीं है। कहा जाता है कि किसी भी समाज की तरक्की कहीं न कहीं उसकी राजनीतिक भागीदारी से जुडी हुयी होती है और चौहान समाज की राजनीति में हिस्सेदारी पृथ्वीराज चौहान के बाद लगभग समाप्त ही हो गई थी। उसके बाद इस समाज के नाम पर कई पार्टियां अस्तित्व में आईं लेकिन सबने इस समाज को दीन-हीन जैसे प्रस्तुत किया और केवल आम जनता को छलने का ही काम किया। यह सब देखकर ही हमने आम जनता पार्टी सोशलिस्ट का गठन किया। हमारा एकमात्र उद्देश्य है कि हाशिये पर खड़े चौहान समाज को राजनीतिक पटल पर लाना है वरना ये समाज सदैव पिछड़ा ही रहेगा और बस इसी बात को अपने जहन में रखकर हम निरंतर प्रयासरत रहते हैं।

विचारधारा के वाहक

हमारी शक्ति – हमारे कार्यकर्ता

आम जनता पार्टी के कार्यकर्ता सिर्फ नाम के सदस्य नहीं हैं, वे विचारधारा के वाहक, जनआंदोलनों के सेनानी और सेवा भावना से प्रेरित जनसैनिक हैं। हर गांव, हर गली, हर मंच पर हमारी आवाज़ यही लोग बनते हैं।