उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले आम जनता पार्टी सोशलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने समाजसेवा से आज जो मुकाम हासिल किया है उससे सभी लोग भली भांति परिचित हैं। समाजसेवी मुकेश सिंह चौहान क्विचर सदैव यही रहा कि एक ऐसे समाज का निर्माण हो जिसके नागरिक पूरे विश्व में भारतीय होने का गर्व कर सकें तथा जहां सभी जाति पंथ व संप्रदाय के लोगों को स्वतंत्र रूप से विकास के समान अवसर हो एवं लोकतांत्रिक संस्थाओं, प्रशासनिक व्यवस्थाओं व न्यायाधिकरणों आदि स्थानों में भेदभाव रहित समाज के सभी वर्गो की हिस्सेदारी व भागीदारी हो जिससे मानवतावादी, समता-समरसता युक्त समाज की स्थापना हो और इसी संकल्प के साथ इन्होंने साल 2014 से ही समाजसेवा की डगर पर कदम बढ़ा दिए ।
इसके तहत इन्होंने अपने ग्रामवासियों को अंधकारमय परिवेश से निजात दिलाने के लिए सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाई और फिर उन्होंने पूरे क्षेत्र में एक बड़े पैमाने पर तमाम सामाजिक कार्य किए । मुकेश सिंह चौहान वर्ष 2018 में समाज कल्याण के लिए बनाई गई क्षत्रिय महासभा से जुड़े और व्यापक तौर पर समाज के लिए कार्य करने प्रारंभ कर दिए। काफी कम समय में मुकेश सिंह चौहान ने सरल, सौम्य, धैर्यवान और साहसी राजनेता के रूप में ख्याति अर्जित की और क्षत्रिय महासभा के कोषाध्यक्ष पद पर रहकर समाज की प्रगति में निरंतर योगदान भी दे रहे हैं। कोई भी गरीब या वंचित व्यक्ति इनके पास पहुंचता है तो राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वयं ही उस व्यक्ति की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं।प्रतिष्ठा, आदर और पराक्रम की अदभुत संकल्पना के साथ शौर्य के प्रतीक माने जाने वाले वीर योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी के आदर्शों पर चलकर, कमजोर लोगों को न्याय, अधिकार, स्वाभिमान व सम्मान की लड़ाई को सदैव बल देना ही इनका उद्देश्य है।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान जी के बाद हाशिए पर आ खड़े हुए चौहान समाज को पुनः वही सम्मान और स्थान दिलाने के लिए इन्होंने आम जनता पार्टी सोशलिस्ट का गठन किया ताकि यह समाज एक बार फिर राजनीतिक पटल पर उसी दृढ़ता से स्थापित हो सके। यह पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान जी के कुशल नेतृत्व में 'यूपी में जारी है, उत्तराखंड-बिहार की बारी है’ जैसे सत्ता में सहभागिता के उद्देश्य के साथ गरीब, शोषित और वंचित समाज के लिए कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध है।